टाइगर स्टेट में टाइगर की मौत

Tiger -death -in -Tiger- State-bopal-madhya-prades-india

भोपाल, 5 जून । टाइगर स्टेट के बाद चीता स्टेट बने मध्य प्रदेश में जहां चीते की मौत का सिलसिला जारी है तो वहीं कान्हा नेशनल पार्क में एक टाइगर की भी मौत हुई है

बालाघाट में कान्हा नेशनल पार्क के बैहर पूर्व वन परिक्षेत्र के कोहका ग्राम के समीप झिरीया के पास कल ग्रामीणों ने एक बाघ को घायल अवस्था में देखा था ।,जिसकी देर शाम मौत हो गई ।

बताया जा रहा है कि बाघ काफी बूढ़ा हो चुका था और चलने में असमर्थ दिखाई दे रहा था साथ ही शरीर पर चोट के भी निशान दिखाई दे रहे थे आशंका जताई जा रही कि किसी अन्य वन्य प्राणी के साथ लड़ाई के दौरान वह चोटिल होने के बाद लगातार वन विभाग बाघ पर नजर बनाए हुए था।

वन विभाग के मुताबिक बाघ की उम्र 13 से 14 साल थी जो लगभग अपनी उम्र पूरी कर चुका था फिलहाल वन विभाग ने रेस्क्यू कर बाघ के शव को बरामद कर लिया है जिसका पोस्टमार्टम होने के बाद मौत की असल वजह का पता चल पाएगा। हालांकि इससे पहले टाइगर के शिकार भी होते रहे हैं। साभार संजय निगम