नाथद्वारा,10 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज राजस्थान की धरती पर कदम रखने के कुछ पल बाद ही उनकी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर दिन भर सोशल मीडिया पर जमकर छायी रही ।
यूंं भी कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करते हुए तस्वीर आज की सबसे चर्चित तस्वीर कही जा सकती है ।
प्रधानमंत्री मोदी एक दिन की राजस्थान यात्रा पर नाथद्वारा पंहुचने पर हैलीपेड पर राज्यपाल कलराज मिश्र ,मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत और राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डा सीपी जोेशी अगवानी एवं स्वागत के लिए मौजूद थे । प्रधानमंत्री ने राज्यपाल से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले इस दौरान उन्होने :प्रधानमंत्री: और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ही कलर की जाकिट पहने हुए थे ।यह ड्रेस दिन भर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों , आमजनां में चर्चा में रही ।
हैलीपेड पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और अगवानी की ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , नाथद्वारा में रेलवे एवं राजमार्ग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने आये थे ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर आज पहली बार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई या आम लोगों में चर्चित रही ऐसा नहीं है । इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पिछली यात्रा के दौरान कुछ पल की मुलाकात भी काफी चर्चा में रहीं । विशेषकर राजनीति में दिलस्पी रखने वाले लोग इसे भूले नहीं है । इससे पहले भी नीति आयोग की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बातचीत करते हुए तस्वीर काफी चर्चित रही ।