टमाटर ओर लाल हो सकता है ।

Tomato- prices- may -increase- further -due -to -rain-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 28 जून । राजस्थान में टमाटर के भाव 100 रूपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गये है ।बारिश की वजह से टमाटर की कीमते ओर बढ सकती है ।

जयपुर की मुहाना मंडी में आहज टमाटर के थोक भाव सत्तर से अस्सी रूपए था । फूटकर सब्जी की दूकानों पर टमाटर 90 से 110 रूपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है । एक सब्जी वाले ने कहा अभी तो टमाटर की कीमते ओर बढेगी । मुहाना मंडी में सलाद वाले टमाटर और देयाह टमाटर के अलग अलग भाव में बिक रहा है ।

राजस्थान के खाद्य एंव आपूर्ति विभाग ने प्रदेशवासियों को टमाटर उचित मूल्य पर मिले इसके उपाय नहीं करने के कारण टमाटर मनमर्जी भाव में बिक रहे है ।टमाटर की अचानक कीमते बढ जाने के कारण घरों का बजट गडबडा गया है ।