टोंक, 17 फरवरी ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने आज टोंक नगर परिषद आयुक्त श्रीमती अनिता खींचड ,कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद सलीम और सफाई कर्मचारी ओमदेव नागर को परिवादी से एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रगें हाथों गिरफतार किया है ।https://youtube.com/shorts/vixL
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि बनास महोत्सव के दौरान करवाये गये फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, स्टेज कार्यक्रम तथा अन्य कार्याें के बिलों का भुगतान कराने की एवज में श्रीमती अनिता खींचड सहित तीनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए गिरफतार किया ।आरोपियों से पूछताछ एवं आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।