जयपुर, 28 मार्च । राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के रिसर्च विभाग ने मशाल रैली निकाल कर विरोध दर्ज करवाया ।
रिसर्च विभाग के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के प्रति व्यक्तिगत वैमनस्य, तानाशाही व अलोकतांत्रिक भावना रखते हुए लोकसभा द्वारा उनकी सदस्यता समाप्त किये जाने के दुर्भावनापूर्ण कदम का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है । इसी विरोध व आक्रोश को व्यक्त करते हुए ए आई सी सी के सदस्य एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में गत शुक्रवार को मालवीय नगर जयपुर में सेक्टर 1 से सेक्टर 3 तक एक विशाल मशाल रैली निकाल कर विरोध दर्ज करवाया।शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्थाओ व कानूनी प्रावधानों की अनदेखी करते हुए हर सूरत में राहुल गांधी का दमन करता चाहती है।
मशाल जुलूस में रिसर्च विभाग की प्रदेश प्रवक्ता प्रो .(डॉ.) कविता शर्मा , जयपुर जिला अध्यक्ष राजेश काजला, स्काईलेक के निदेशक डॉ. वल्लभ शर्मा, रिसर्च विभाग के पाली जिले के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र मौर्य, डॉ.आर.के.बैरवा, जोधपुर जिलाध्यक्ष आनंद यादव , प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. दयाशंकर शर्मा, डॉ. लोकेश गौड़,आर.सी.डी.एफ के पूर्व महाप्रबंधक सी. पी. मित्तल , कैप्टन कृष्ण दत्त शर्मा , ब्राह्मण चेतना मंच की महिला प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा जोशी, संतोष शर्मा , हेमलता छबलानी, संजय शाक्य , संदीप , डॉ.स्वाति पारीक, उत्कर्ष पारीक, डॉ. सोनल शर्मा, इंजी. अभिषेक शर्मा, रिसर्च स्कॉलर भावना शर्मा, वेदिका शर्मा, ऐंजल वासवानी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवम आम लोग शरीक हुए ।