जयपुर, 26 दिसम्बर । रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 02 जोड़ी रेलसेवाओं में 01-01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 30 दिसम्बर तक एवं बाडमेर से 28 दिसम्बर से 02.01.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक एवं जैसलमेर से 28दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।