जयपुर, 6 दिसम्बर । उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एवं बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर ट्रेन के डिब्बों में अस्थाई बढोतरी की है ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 07.12.22 को तथा कोयम्बटूर से दिनांक 10.12.22 को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उन्होने बताया कि गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 08.12.22 को कोलकाता से दिनांक 09.12.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।