तस्वीर में साथ दिखते हैं मुसीबत में साथ नहीं है-संगम माताजी

trouble-TrThey-are-seen-together-in-the-picture-they-are-not-together-in-trouble-jaipur.

जयपुर, 18 जुलाई ।संगम मति माताजी ने आज विद्यासागर तपोवन में प्रवचन देते हुए कहा कि संसार की विचित्र स्थिति है तस्वीर मैं सब साथ नजर आते हैं लेकिन जब मुसीबत यह तकलीफ होती है तो सभी साथ छोड़ कर चले जाते हैं ।

उन्होने कहा कि दिखावे के लिए हम सब एक हैं लेकिन वक्त व जब उपयोगिता साबित करनी हो तो एक दूसरे को नजर तक नहीं आते स्वार्थ भावना कूट-कूट कर इंसान में भरी हुई है आज यह विचार प्रवचन के माध्यम से गुरु संगम मति जी माताजी ने रखें संसार की स्थिति बहुत ज्यादा विचित्र है जिसे आप अपना समझ बैठेंगे वही आप धोखा खा सकते हैं

आज के णमोकार महामंत्र अनुष्ठान के पुण्य अर्जक शिखर चंद पवन निखिल गदिया परिवार थे प्रातकाल प्रवचन सभा के पूर्व चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन शास्त्र भेंट भी कियाप्रवचन सभा में प्रदीप पाटनी एवं मनीष सेठी आदि उपस्थित थे आज का मंगलाचरण सोनिया जैन ने किया ।