TRS अब हो गयी BRS-BJP रिश्तेदार समिति । राहुल

TRS -has -changed -its- name -to -BRS-BJP- Relative- Committee- rahul-gandhi-teanana-india

खम्मम (तेलंगाना) 3 जुलाई । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बीजेपी और बीआरएस पर जमकर हमले किए। उन्होने कहा अब टीआरएस ने अपना नाम बदलकर बीआरएस-भाजपा रिश्तेदार समिति कर लिया है।

राहुल गांधी ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि खम्मम के लोग कांग्रेस की विचारधारा को समझते हैं… तेलंगाना एक सपना था, गरीबों, किसानों और मजदूरों का सपना था। नौ साल तक टीआरएस ने इस सपने को कुचलने की कोशिश की।

उन्होने कहा हमने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश को एकजुट करने की बात कही थी। पूरे देश ने यह दिखाते हुए यात्रा का समर्थन किया कि वे नफरत और हिंसा के प्रसार का समर्थन नहीं करते।