सवाई माधोपुर, 6 जून । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज बाटोदा थानाधिकारी रामकेश मीणा(एसएचओ भूरी शर्ट में) और उसके दलाल को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफतार किया है ।
ब्यूरों के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रामकेश मीणा उपनिरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी और उसके दलाल कुंजीलाल मीणा के माध्यम से परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
परिवादी ने थानाधिकारी के खिलाफ बजरी की ट्रेक्टर-ट्राॅली चलाने देने की एवज में मासिक बंधी के रूप में रिश्वत की राशि मांग कर परेशान करने की शिकायत ब्यूरों को दी थी । ।ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है ।