दो कम्पनियों पर किसानों का करोडों रूपया हडपने का आरोप

police-Two -companies- accused -of -grabbing -crores -of -rupees -from -farmers-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 28 जून । दूदू एवं मोजमाबाद उपखंड के किसानों ने मंडी के अनुज्ञाधारी फर्म बीआर ट्रेडिंग कंपनी एवं रोहन ट्रेडिंग कंपनी पर बेची गयी उपज का करोडों रूपए का भुगतान करवाने की मांग को लेकर धरना दे रखा है ।

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के अनुसार किसानों ने इन दोनों कम्पनियों को बारह करोड रूपए कीमत का मूंग, चना एवं सरसों गत वर्ष बेची थी । इसके बाद कम्पनी के मालिक राजकुमार जैन की दुर्घटना में मोैत होने के बाद उनके परिजन किसानों की बकायरा राशि का भुगतान नहीं कर रहे है ।

जाट ने बताया कि निदेशक कृषि विपणन बोर्ड को अवगत करवाने के बाद बोर्ड ने दूदू थाने में सम्बधित कम्पनी के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवायी गयी है । पुलिस इस रिपोर्ट पर जानबुझकर कार्यवाही नहीं कर रही है । पुलिस की कार्यशाली के खिलाफ रामपाल जाट के नेतृत्व में कल किसानों ने यहां शहीद स्मारक पर धरना भी दिया था ।

जाट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस सम्बध में ज्ञापन देकर सम्बधित कम्पनियों के मालिकों को तत्काल गिरफ्तार करने, उनकी अचल संपत्तियों को कुर्क करने एवं किसानों की ओर से सरकार द्वारा सिविल न्यायालय में जनहित वाद लाने का भी आग्रह किया है।

उन्होने कहा कि मंडी के अनुज्ञाधारी व्यापारियों द्वारा किसानों की उपज खरीदी गई थी। उसके भुगतान का दायित्व कृषि उपज मंडी समिति का है। इसके लिए सरकार से 111 किसानों की लगभग 12 करोड राशि का तत्काल भुगतान करने का भी आग्रह किया है।