योजना भवन के एक कमरे से मिली दो करोड की नकदी और एक किलो सोना

Two- crore -cash -and -one -kg -gold -found -in -a -room -of -Yojana- Bhavan-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 19 मई । जयपुर के योजना भवन के भूतल के एक कमरे में रखी आलमारी से आज दो करोड 31 लाख रूपए की नकदी, एक किलो सोना जब्त किया है ।

जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि आलमारी में रखे बैग और ट्राली सूटकेस से नकदी और सोने के बिस्कुट मिले है ।बताया जा रहा है कि आलमारी की चाबियां नहीं मिलने पर इनके ताले तोडे तोडे गए । एक आलमारी में रखे सूटकेस और बेैग को खोले जाने पर नकदी और सोने के बिस्कुट मिले । पुलिस सात कर्मिकों को अपने कब्जे में लेकर से पूछताछ कर रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।File photo courtesy Google