अलवर,6 अप्रैल । भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों ने दो अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए बाल विकास परियोजना मुंडावर की दो महिला सुपरवाईजर को रिष्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है ं।

ब्यूरों के अतिरिक्त महानिदेषक हेमंत प्रियदशी के अनुसार समेकित बाल विकास परियोजना अलवर द्वितीय की महिला सुपरवाइजर सुषीला देवी को 26 हजार रूपए और श्रीमती कृष्णा शर्मा को 10 हजार रूपए की रिष्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया । उन्होने बताया कि दोनों महिला सुपरवाइजर ने पोषाहर बिलों का भुगतान करने की एवज में रिष्वत मांगी थी ।
प्रियदशी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और दोनों के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है ।