नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। नव निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडके ने उदयपुर संकल्प को कडाई से लागू करने के सकेंत देते हुए केन्द्र सरकार, बीजेपी और आरएसएस को मुुंह तोड जवाब देने का ऐलान किया है ।
खडके ने अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने पहले सम्बोधन में कहा कि उदयपुर में संकल्प लिया था कि देश में मौजूदा सरकार की अराजकता को मुंहतोड़ जवाब देंगे। साथ ही पार्टी में युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होने केन्द्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग न्यू इंडिया की बहुत बात करते हैं, लेकिन ये कैसा न्यू इंडिया है? जिसमें युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है? किसानों को जीप के नीचे कुचल दिया जा रहा है? जिसमें महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है और अत्याचारियों का सम्मान होता है? ये कैसा न्यू इंडिया है, जहां जनता महंगाई से त्रस्त है और सरकार आंखें बंद करके बैठी है।
उन्होने कहा कि भारत की जनता की कमाई और मेहनत को सरकार अपने चंद मित्रों के जेब में डाल रही है। इस न्यू इंडिया में भुखमरी बढ़ रही है। प्रदूषण बढ़ रहा है। शिक्षा महंगी हो रही है, लेकिन रुपया लुढ़क रहा है। यहां सरकार सो रही है, लेकिन ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई दमन के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं।
खडके ने उदयपुर नव संकल्प चिंतिन शिविर का जिक्र करते हुए कहा कि हमने तय किया था कि पार्टी में युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। संगठन में 50 फीसदी पद 50 साल से कम उम्र के लोगों के लिए आरक्षित रहेंगे। युवाओं के इस उम्मीद को पूरा किया जाएगा। ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सभी संगठनात्मक पद भरे जाएंगे। उदयपुर में पार्टी ने जो निर्णय लिया है, उसे अब लागू किया जाएगा।