नई दिल्ली, 5 दिसम्बर । कांग्रेस ने पार्टी में बड़ा फेरबदल करते हुए पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान प्रभारी नियुक्त किया है ।
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है वहीं राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
रंधावा ने अजय माकन की जगह ली है । अजय माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कथित विवाद के दौरान दी गई रपट को लेकर नाराजगी जताते हुए विगत दिनों प्रभारी पद से त्यागपत्र दे दिया था ।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सैलजा को पीएल पुनिया की जगह छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।गुरदीप सिंह सप्पल को प्रभारी, प्रशासन, पवन कुमार बंसल को सहयोग करेंगे । बंसल कोषाध्यक्ष और प्रशासन प्रभार देख रहे है ।