अब प्रति परिवार 125 दिवस का रोजगार

Under -the -Indira -Gandhi -Urban- Employment- Guarantee -Scheme- now- 125 days -of- employment- will- be -available- per -family-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 23 फरवरी। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अब प्रति परिवार 125 दिवस का रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर हाथ को रोजगार और बेरोजगारों को सम्बल प्रदान करने के लिए 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन रोजगार के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

गहलोत द्वारा योजना के अनुमोदित दिशा निर्देशों में इस संशोधन की सहमति दी गई है। यह संशोधन 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगा। शहरी बेरोजगारों को 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराने से लगभग 1100 करोड़ रुपए का व्यय होना संभावित है।