उत्तराखण्ड में UniformCivilCode लागू किया जाएगा: CM

Uniform-Civil-Code -will- be -implemented -in- Uttarakhand- CM-india

देहरादून, 30 जून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जल्द ही देवभूमि उत्तराखण्ड में # UniformCivilCode लागू किया जाएगा।

धामी ने कहा प्रदेशवासियों से किए गए वादे के अनुरूप आज 30 जून को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है।