निर्मला सीतारमण का इंकार

Union- Finance -Minister- Nirmala- Sitharaman- refused -to- give- NPS -money- to- state- governments-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 20 फरवरी । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस NPS का पैसा राज्य सरकारों को देने से इनकार कर दिया है।

निर्मला सीतारमण ने आज यहां कहा कोई राज्य अगर किसी कारण से यह निर्णय लेता है कि एनपीएस का फंड है वो इकट्ठा दे देना चाहिए तो वह नहीं मिलेगा।उन्होने कहा राजस्थान सरकार को न्यू पेंशन स्कीम का केंद्र के ट्रस्ट में जमा 45 हजार करोड़ रुपए नहीं मिलेगा।

सीतारमण ने कहा कि वह कर्मचारी का पैसा है, ब्याज कमा रहा है, वह पैसा रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के हाथ में आएगा। इकट्ठा पैसा राज्य सरकार के हाथ नहीं आएगा, यह असंभव है। जब सही समय आएगा, तभी यह पैसा कर्मचारी को दिया जाएगा।