सरसों का तेल निकालने का नायाब तरीका

unique-method-of-extracting-mustard-oil-farmer-tonk-rajasthan-india

टोंक :राजस्थान : 17 मई । सरसों की उपज का उचित मूल्य नहीं मिलने और बाजार में शुद्व तेल नहीं मिलने से परेशान होकर टैक्टर से चलने वाली मशीन का इजाद किया है जिससे कम मूल्य में सरसों का तेल हाथों हाथ निकाला जा सकता है ।

 

टोंक जिले की पीपलु तहसील के गांव डोडवाडी के गोपीलाल जाट के अनुसार सरसों का तेल निकालने के लिए टैक्टर द्वारा चलने वाली मशीन एक किलों सरसों में से तेल निकालने का 8 रूपये लेती है।एक क्विंटल सरसों में से 35 किलों तेल प्राप्त होगा 105रुपये प्रति किलो दर के अनुसार उसका मूल्य 3675 रूपये होगा।

https://youtube.com/shorts/QMm

बाजार की प्रचलित दर के 113 रूपये किलों हैं। जो एक किलों सरसों तेल निकालने का किराया 8 रूपए को घटा कर मूल्य की गणना 105 रूपये प्रति किलो की गई है। तेल के अतिरिक्त एक क्विंटल सरसों में से 65 किलों “खल” तैयार होती है। प्रचलित बाजार दर 42 रूपये प्रति किलो के अनुसार 2730 रूपये होता है।

एक क्विंटल सरसों से 6405 रूपये है। अभी बाजार में किसानों को एक क्विंटल सरसों के दाम 4500 रूपये प्राप्त हों रहें हैं। यानि सरसों नहीं बेचकर तेल के कारण 1905 रूपये किसान को प्राप्त होंगे। न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसमें भी किसानों को 955 रूपये की बचत होगी।