देश में अद्वितीय राजस्थान का जन स्वास्थ्य माॅडल: मुख्यमंत्री

Unique -public- health -model -of- Rajasthan -in- the -country- Chief- Minister

जयपुर, 19 अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में राजस्थान देश में माॅडल स्टेट बन गया है।

उन्होने कहा कि यहां सभी के लिए स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू किया गया है। निःशुल्क ओपीडी-आईपीडी, जांचें सहित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए के निःशुल्क उपचार की सुविधा से आमजन सुरक्षित महसूस कर रहा है।
गहलोत बुधवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 1763 नवनियुक्त चिकित्सकों के शपथ ग्रहण तथा राजहेल्थ पोर्टल के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नवनियुक्त चिकित्सकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा राइट टू हेल्थ से राजस्थान के स्वास्थ्य माॅडल की देश में तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में डाॅ. मनमोहन सिंह की सरकार ने सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार, शिक्षा का अधिकार एवं रोजगार गारंटी सहित नागरिकों को कई अधिकार दिए। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य का अधिकार लागू किया गया है।