Jaipur जयपुर, 30 अगस्त। वरिष्ठ पत्रकार स्व. वशिष्ठ कुमार शर्मा की स्मृति में आयोजित परिचर्चा 2 सितम्बर को आयोजित ’’वर्तमान परिवेश में लघु समाचार पत्रों की चुनौतियां’’ कार्यक्रम 30 अगस्त के स्थान पर 2 सितम्बर को पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर में आयोजित किया जायेगा।
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, उपाध्यक्ष, डॉ. चन्द्रभान और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न जिले के पत्रकार भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जाने-माने पत्रकार गोपाल शर्मा होंगे।