वॉइस् ऑफ़ राजस्थान का फाइनल 26 नवंबर को जयपुर में

Voice -of -Rajasthan -finale- on 26th- November -in- Jaipur-rajasthan-delhi-udaipur-india-dms

उदयपुर 19 नवंबर DMS आरोही म्यूजिकल सोसाइटी दिल्ली द्वारा राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर एवं उदयपुर में ऑडिशन राउंड के बाद 13 नवंबर को सेमीफाइनल जयपुर में सम्पन्न हुआ

DMS आरोही के उदयपुर से दिलीप माथुर ने बताया कि सेमीफाइनल में चयनित गायक कलाकारों को मुख्यालय से सूचना दी जा चुकी है ।सभी वर्ग से 10-10 गायक कलाकारों का फाइनल हेतु चयन हुआ है | आगामी 26:नवंबर 2022 को जयपुर के इंद्रलोक ऑडिटोरियम नारायण सिंह सर्किल, एस एम एस रोड, राम बाग सर्किल के पास रखा गया है

DMS के अध्यक्ष पंकज माथुर ने बताया की वॉइस् ऑफ़ राजस्थान का फाइनल सांय 5 बजे रंगारंग कार्यक्रम से प्रारम्भ होगा । चयनित गायकों को अपनी प्रस्तुति लाइव देनी होंगी ।