जयपुर, 7 नवम्बर। स्वैच्छिक रक्तदान, नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर गुरूवार 09 नवम्बर को प्रात: 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विराटनगर तहसील के ग्राम खातोलाई, ढाणी सुखाली में लगाया जायेगा। यह शिविर स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा (पूर्व सरपंच) की स्मृति में निधि चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित होगा।
संस्थापक ट्रस्टी श्रीमती सुधा शर्मा ने बताया की शिविर में आने वाले लोगों की आंखों की जांच, आवश्यकता होने पर चश्मा और ऑपरेशन जयपुर स्थित अस्पताल में नि:शुल्क किया जावेगा। शिविर में शुगर, बी.पी. और ई.सी.जी आदि जांचें तथा दवाईयां मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जावेगी।
राजस्थान के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रवीण मंगलुनिया (फैमिली फिजिशियन), डॉ. अपूर्व कोटिया (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. बी.एम. शर्मा (नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ) सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में मौजूद रहेंगे। शिविर संचालन में साकेत हॉस्पिटल (मानसरोवर), स्वनेत्र आई हॉस्पिटल (आदर्श नगर, जयपुर), स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक (जयपुर) और रजनीश हॉस्पिटल (शाहपुरा) सहयोग करेंगे। शिविर में पंजीकरण करवाये जाने हेतु मोबाईल संख्या 9351608111 पर सम्पर्क किया जा सकता है।