नई दिल्ली, 20 फरवरी । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रतिशोध की राजनीति और उत्पीडन की राजनीति की नवीनतम मिसाल रायपुर:छत्तीसगढ: में देखने को मिल रही है जहां 4 दिन बाद कांग्रेस का अधिवेशन होने वाला है ।
उन्होने मीडिया से आज बातचीत करते हुए कहा कि वहां हमारे नेताओं के घरों पर ईडी के छापे पडे हुए है । मैं यहीं कहूंगा कि ये धमकी की राजनीति से हम पीछे हटने वाले नहीं है । हम इसका कडा मुकाबला करेंगे । छापे होने दीजिए जहां छापे होने चाहिए वहां तो होते नहीं है ।हम पीछे नहीं हटेंगे ।
गौरतलब है कि ईडी ने आज सुबह कई स्थानों पर छापे मारे है ।