शिमला, 8 नवम्बर । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने दावा किया कि हिमाचल में हमारी वापसी हो रही है ,हमें जीत का पूरा भरोसा है ।
नडडा ने आज एक मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के कामकाज से सब खुश और संतुष्ट है। हम जो संकल्प लेते है पूरा करते है । बीजेपी जो कहती है वो पूरा करती है । हिमाचल प्रदेश में राज नहीं रिवाज बदलेंगे ।उन्होने यह नहीं बताया कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में जितनी सीटे जीतेगी यह संख्या कुछ दिन बाद बता पाउंगा लेकिन यह कह सकता हूॅ कि हिमाचल प्रदेश में हम अच्छी स्थिति में सीटे जीतेंगे और सरकार बनायेंगे ।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लेकर कहा आप की यहां भी जमानत जब्त होगी । केजरीवाल सिॅर्फ झूठे वायदे करते है। बीजेपी कैडरबेस पार्टी है जबकि आम आदमी पार्टी ,बैनर बेैस पार्टी है । केजरीवाल सरकार के मंत्री भ्रष्ट्राचार में लिप्त है उसके मंत्री जेल में है ।
नडडा ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस को चुनाव के समय मन्दिर याद आते है, चुनाव के समय उनके नेताओं की ललाट पर चंदन लगी फोटो नजर आती है , कांग्रेस के चुनाव मात्र दिखावा हेै नियंत्रण तो एक परिवार का ही रहेगा ।
हिमाचल में हमारी वापसी हो रही है । जेपी नडडा
