मौसम ने ली करवट

weather -took -a- turn-pink-city-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 23 अप्रैल । गुलाबी नगरी में मध्याहन बाद अचानक मौसम ने करवट ली । गुलाबी नगरी पीली धूल के गुबार से अट गयी ।

मोैसम में आए अचानक बदलाव से राजधानीवासियों को गर्मी से और तेज धूप से राहत मिली । चारों ओर धूल के गुबार और तेज गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया ।हालाकि मौसम में आए बदलाव का असर कूलर और एसी की दूकानों पर पडा ।यह असर कुछ घंटो का ही रहेगा ।