BJP प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत

bjp-new -karyakarini -swagat- Welcome -to- the- newly- formed -state- executive- office- bearers-jaipur-rajasthan-india

जयपुर,2 जुलाई । भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी एंव प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मिलकर आभार व्यक्त किया । इस दौरान समर्थकों एंव कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह का माहौल देखने का मिला। प्रदेशभर से आए विभिन्न कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों को गुलदस्ते व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और मिठाईयां बांटी ।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मौजूद नवनियुक्त पदाधिकारियों को विजय संकल्प लेकर संगठन के लिए एकजुट होकर काम करने और आगामी चुनावों  में जुट जाने का आह्वान किया। नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भाजपा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एंव सांसद बाबा बालकनाथ, सुखबीर जौनापुरिया, नारायण पंचारिया, प्रभुलाल सैनी, सरदार अजयपाल सिंह, श्रवण सिंह बगडी, मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री एंव सांसद दिया कुमारी, जगबीर छाबा और सह कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।