क्या होता है मूलांक और भाग्यांक ?

What- Radix- Bhagyank-jaipur-rajasthan-india

आजकल ज्योतिष का जमाना है । हर कोई ​इंसान चाहे निम्न वर्ग को हो या धनाढय वर्ग का सुबह सुबह राशि देखना नहीं भूलता । कई बार मूलांक और भाग्यांक के आधार पर भी दिन की स्थिति का आंकलन निकालते है । आखिर क्या होता है मूलांक और भाग्यांक ज्यादातर लोग इससे अनभिज्ञ है । यदि आपको जानकारी नहीं है तो पढिये ।

अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 24 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+4=6 आता है। यानि 6 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 22 है तो उसका मूलांक 2+2= 4 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है।
किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है। इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं।

आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं।photo courtesy social media