झालावाड़,6 दिसम्बर । भारत जोड़ो यात्रा ने मंगलवार को ‘क्यों ना जुड़ें’ नाम से एक कैंपेन शुरू किया। इस कैंपेन का उद्देश्य भारत के लोगों की उन समास्याओं, परेशानियों और भावनाओं को सामने लाना है जो यात्रा के शुरुआत से देखने को मिल रहे हैं।
कांग्रेस सांसद एवं पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस कैंपेन को लॉन्च किया। इस दौरान एक फिल्म रिलीज़ की गई, जिसमें महांगाई और इससे होने वाली पेरशानियों को दिखाया गया।
फिल्म में चिंतामणि नाम की महिला कहती हैं – कमाई तो बढ़ी नहीं। इसलिए हर महीने राशन के सामान में कटौती करनी पड़ रही है। वह सवाल करती है कि क्या रसोई के साथ-साथ अब उसे महंगाई की भी चिंता करनी पड़ेगी? फिल्म के अंत में इस सवाल के साथ भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने का आह्वान है – जब महंगाई सताए तो ‘क्यों ना जुड़ें’?
आने वाले दिनों में ‘क्यों ना जुड़ें’ कैंपेन से संबंधित 3 और फिल्में रिलीज़ की जाएंगी, जो बेरोज़गारी, सामाजिक समरसता और एकता पर केंद्रित होंगी।
राजस्थान पहुंची ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यह 3500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा है, जो पांच महीने तक चलेगी। यह यात्रा महंगाई, बेरोज़गारी जैसी समस्याओं के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने और सामाजिक ध्रुवीकरण, आर्थिक असमानता एवं राजनीतिक केंद्रीकरण को हाइलाइट करने के लिए शुरू की गई है।