वक्त आने पर दिल्ली जाएंगे: नीतीश कुमार

Will- go- to- Delhi -when- the -time -comes- Nitish -Kumar-patna-bihar

पटना, 3 सितम्बर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सियासती हलचल मचाते हुए कहा कि वक्त आने पर दिल्ली जाएंगे ।

नीतीश कुमार पटना में जदयू के दो दिवसीय बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे ।उन्होने कहा कि देश में नयी राजनीति चल रही है, वर्ष 2024 में विपक्ष एकजुट होगा तो नतीजे अच्छे आएंगे । उन्होने कहा कि 2024 में विपक्ष एकजुट रहेगा तो इनकों पता लग जाएगा ।

नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड रही है । दूसरी पार्टी से लोगों को तोडना गलत है। दूसरी पार्टियों के लोगों को तोडना संवैधानिक काम नहीं है । मणिपुर में 5 विधायक पूरी तरह हमारे साथ थे , उन्हे तोडा गया ।