जयपुर, 13 अप्रैल । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा मैं ओल्ड पेंशन स्कीम:OPS : और राइट टू हैल्थ : RTH : को कामयाब करके दिखाऊंगा ।
उन्होने नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम:OPS : और राइट टू हैल्थ : RTH: पर लिखे आर्टिकल पर कहा मुझे बहुत दुख हुआ ।हो सकता हो उनका कोई काम नहीं हुआ । उन्होने क्यों ऐसा लिखा मुझे पता नहीं। लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैं ओपीएस और आरटीएच को कामयाब करके दिखाऊंगा।
गौरतलब है कि पनगढिया ने ओपीएस और राहट टू हैल्थ को लेकर विगत दिनों आर्टिकल लिखकर दोनों की कामयाबी पर प्रश्नचिन्ह लगाया था ।पनगढिया जयपुर के रहने वाले है ।