जयपुर, 20 जुलाई ।अखिल भारतीय कायस्थ महिला प्रकोष्ठ एवं मीरा बणी ठनी जयपुर के संयक्त तत्वावधान में सावन लहरिया उत्सव में महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए ।
महिलाओं ने बारिश के मौसम के उत्साह में जमकर डांस किया और खूबसूरत लहरिए के रंगों की तरह रंग बिरंगा माहौल बना दिया । महिलाओं ने लोक संगीत ओैर लोक संगीत की जबरदस्त प्रस्तुतियां दी । सचिव रोजी सक्सेना, अखिल भारतीय कायस्थ महिला प्रकोष्ठ कीजिलाध्यक्ष मानसी सक्सेना और मीरा बणी ठनी की निदेशक मीरा सक्सेना ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।