उदयपुर 22 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार केवल तुष्टीकरण की नीति पर चलती हुई एक वर्ग को खुश कर रही है ।
सिंह ने कहा कि सबसे राजस्थान में अत्याचार महिला उत्पीड़न अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के ऊपर अत्याचार बढ रहे है । प्रदेश मैं भारतीय जनता पार्टी लगातार इन सभी मामलों को लेकर आंदोलित है ।
उन्होंने राजस्थान के एक मंत्री द्ववारा करवा चौथ दिए गए विवादित बयान की चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार महिलाओं के धार्मिक कार्यक्रमों के संदर्भ में विवादित बयान देकर महिलाओं की सहनशीलता को चुनौती देता है अपमानित करता है यह कतई सहन योग्य नहीं है नारी शक्ति का सदैव सम्मान करना चाहिए।
सिंह बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उदयपुर आने के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे ।