नई दिल्ली, 5 दिसंबर ।राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार के जंगलराज, वादाखिलाफी और झूठे वादों से जनता को अवगत कराने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाने का अथक परिश्रम कार्यकर्ता जमीन पर कर रहे हैं ।
डॉ पूनियां आज यहां भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रस्तुतीकरण में यह जानकारी दी । बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे ।
उन्होने कहा प्रधानमंत्री मोदी का नाम और काम, कार्यकर्ताओं का परिश्रम और जन आक्रोश यात्रा मिशन 2023 के विजय संकल्प की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण कारक होंगे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जेपी नडडा के कुशल नेतृत्व में कोरोनाकाल में पार्टी ने देशभर में सेवा ही संगठन अभियान के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा की और इसी क्रम में राजस्थान भाजपा इकाई ने करोड़ों जरूरतमंदों की सेवा की ।
डॉ पूनियां ने कहा कि इसके साथ ही संगठन की मजबूती का कार्य भी जमीनी तौर पर पूरी सक्रियता के साथ प्रदेशभर में मंडल, बूथ, शक्ति केंन्द्र और पन्ना इकाई तक चल रहा है, जिसमें 52 हजार बूथों में से 48 हजार बूथों पर फोटोयुक्त बूथ समितियों का गठन पूर्ण हो चुका है, जो भाजपा राजस्थान के मिशन 2023 की ऐतिहासिक जीत में मील का पत्थर साबित होगा।