कार्य कागजों में नहीं धरातल पर हो पूरे – कर्नल राज्यवर्धन

works -of -Jal- Jeevan -Mission -Yojana- should -not- be- completed -on- paper- but- on -the -ground - Colonel- Rajyavardhan-jaipur-rajasthan-india

पावटा :जयपुर : 19 अप्रैल । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जयपुर ग्रामीण में जन जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहें कार्यों की प्रगति को लेकर प्रयासरत है।

जल जीवन मिशन की कार्यशालाओं के तहत आज बुधवार को पंचायत समिति पावटा में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कर्नल राज्यवर्धन ने इस मौके पर स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कागजों में नही धरातल पर कार्य पूरे करने के निर्देश दिए ।

 

सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल जीवन मिशन योजना से जन-जन नल से स्वच्छ पेयजल पिलाने का नेक काम कर रहें है। यह काम समय से पूरा होगा तो जनता का आशीर्वाद मिलेगा। अधिकारी जनहित के कार्यों में कोताही ना बरते और बिना भय अैर दबाव के अपना काम पूरी ईमानदारी से करें।