जयपुर, 22 नवम्बर । रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ, जयपुर द्वारा USIC वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 का आयोजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा, जयपुर में किया जा रहा है। अपर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे सिरी गौतम अरोड़ा ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार USIC वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 में भारत सहित कुल 05 देशों की टीमों (चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड एवं भारत) के महिला एवं पुरुष खिलाडी भाग ले रहे हैं।
शुभारंभ समारोह में अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों का जयपुर में स्वागत करते हुए टीम भावना से खेलते हुए जीत की शुभकामनाएं भी दी।
शुभारंभ समारोह में अनुज तायल उप महाप्रबंधक सामान्य एवं महासचिव उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ, प्रेम लोचब, सचिव रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शुभारंभ समारोह में भारतीय खिलाड़ी पूर्व ओलंपियन सुतीर्था मुखर्जी ने सभी खिलाड़ियों को खेल की प्रतिज्ञा दिलाई। इसके बाद Subastian Pica, Chairman CTT, USIC एवम Kevin Labure, Director, Activity ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का समापन 25नवम्बर को होगा ।