‘यादों के झरोखे में… इरफ़ान’ कार्यक्रम शनिवार को

Yaadon- Ke -Jharokhe -Mein- Irrfan- program -on- Saturday-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 6 जनवरी । स्वागत जयपुर फाउंडेशन और आईसीए गैलेरी की ओर से अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बर्थडे पर शनिवार को ‘यादों के झरोखे में… इरफ़ान’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रामगढ़ मोड स्थित आईसीए गैलेरी में शाम 4 बजे से शुरू होगा। इस मौके इरफान का बर्थडे सेलिब्रेट करने के मकसद से विभिन्न प्रोग्राम्स आयोजित किए जाएंगे।

स्वागत जयपुर फाउंडेशन के चेयरमैन इक़बाल ख़ान नियाज़ी ने बताया कि समारोह में इरफान ख़ान की फोटोग्राफ्स को डिस्प्ले किया जाएगा, वहीं टॉक शो के माध्यम से उनकी यादों को ताजा किया जाएगा। टॉक शो में वरिष्ठ नाटककार साबिर ख़ान, एड गुरु अजय चौपड़ा, पूर्व आईपीएस हैदर अली जैदी, पद्मश्री सैय्यद शाकिर अली, राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ.हुसैन रज़ा ख़ान, फिल्म समीक्षक व पत्रकार आशीष मेहता सहित कई हस्तियां इरफान के साथ बिताएं अनुभवों को साझा करेंगे।

आईसीए गैलेरी के डायरेक्टर अभिनव बंसल ने बताया कि इस मौके पर फोटो एग्जिबिशन भी लगाई जाएगी, जिसमें इरफान ख़ान के बचपन से जुड़ीं यादों को समेटा जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरआत में केक सेरेमनी आयोजित की जाएगी। समारोह में इरफान खान के परिवार के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि इरफान खान ने अपने शानदार अभिनय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई हैं। साल 2011 में इरफान को फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी इरफान खान का 29 अप्रेल, 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से 54 साल की उम्र में निधन हो गया था। इरफान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार को निभाया है और उसे अमर भी बनाया है। फिल्म जगत में उनके सराहनीय योगदानों के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनकी ऋणी रहेंगीं।

इस मौके पर आईसीए गैलेरी में शनिवार से संसृति: नामक ग्रुप आर्ट एग्जिबिशन की शुरुआत भी होगी। जिसमें पेंटिंग्स और स्कल्पचर का सौन्दर्य देखने को मिलेगा। एग्जिबिशन क्यूरेटर हेमराणा ने बताया कि एग्जिबिशन जयपुर, दिल्ली और मुंबई के कलाकारों का क्रिएटिव वर्क देखने को मिलेगा। यह एग्जिबिशन 15 जनवरी तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।