जयपुर, 30 अक्टूबर। राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक स्व. एस एन सुब्बाराव “भाईजी” की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना शिविर के पांचवें दिन रविवार को देश भर से आए युवाओं ने जयपुर भ्रमण के दौरान यहां के दर्शनीय स्थलों को देखा और यहां की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हुए।
शिविर के मीडिया प्रभारी रामदयाल सैन ने बताया कि, शिविरार्थियों ने आज सुबह मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से रवाना होकर बिड़ला मंदिर, अल्बर्ट हॉल, विश्वप्रसिद्ध हवामहल, जंतर मंतर, आमेर महल आदि का भ्रमण किया। वे सभी जयपुर की विश्वविख्यात विरासत को देखकर यहां की कला संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों के इतिहास से अभिभूत हुए।
बाद में आमेर स्थित दलाराम बाग से नवलखा स्टेडियम तक ग्राम भारती समिति आमेर के सहयोग से सदभावना रैली निकाल आमेर वासियों को एकता व अखंडता का संदेश दिया। रैली के बाद सर्वधर्म प्रार्थना ओर विभिन्न प्रदेशों के संस्कृति को दर्शाते 18 भाषाओं वाले भारत की संतान कार्यक्रम से देश की एकता एवं अंखडता बनाये रखने की अपील की।
इस अवसर पर इंडोनेशिया से पद्मश्री इंदिरा उड़ियाना, ग्राम भारती समिति सचिव कुसुमलता जैन, सामाजिक कार्यकर्ता विशंभर नायला, रामचंद्र सैनी, श्रीगोपाल, हरीश, दिलीप, महेंद्र, विभिन्न राज्यों से आये वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं में, भागलपुर बिहार के तिलकामांझी, नेशनल युथ अवार्डी निधि प्रजापत, विनय भाई, मधु भाई, शिविर प्रभारी हनुमान सहाय नायला, जितेंद्र खोलिया, डॉ आनंद, रोशन, नेहरू युवा केन्द्र स्व सेवक दिनेश सैनी, कुलदीप वर्मा सहित 27 राज्यों के प्रतिभागी और आमेर के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।