यूथ कांग्रेस:राजस्थान में 4 नए प्रभारी लगाए

Youth -Congress- new -in-charges -in- Rajasthan-india-delhi-jaipur-elaction

नई दिल्ली, 5 नवम्बर ।यूथ कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए  देशभर में अलग-अलग जिम्मेदारियों के लिए 77 प्रभारी नियुक्त किए हैं।

यूथ कांग्रेस में राजस्थान में भी चार नए प्रभारी लगाए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के मोहम्मद शाहिद को हाई परफॉरमर एंड यूनिट मैनेजमेंट, हरियाणा के धीरज सिंह और उत्तराखंड के रिषेंद्र महर को इलेक्शन मैनेजमेंट और मध्यप्रदेश की वंदना बेन को आउटरीच के लिए राजस्थान में प्रभारी बनाया गया है। समझा जा रहा है कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस को युवा को जोडने और अपनी पकड़ बनाने के लिए कांग्रेस युवाओं पर काम कर रही है। उसी के चलते कांग्रेस ने ये प्रभारी नियुक्ति किए हैं।

राजस्थान से सबसे बड़ी जिम्मेदारी यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मैकश खान को दी गई। माहिन खान मैकश को कर्नाटक में नेशनल प्रोग्राम और डिजास्टर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा राजस्थान से संजीता सिहाग को पंजाब में नेशनल प्रोग्राम एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, सत्यवीर अलोरिया को पूर्वी यूपी में सोशल मीडिया, मान सिंह राठौड़ को मध्यप्रदेश में इलेक्शन मैनेजमेंट, दीनबंधू शर्मा को झारखंड में नेशनल प्रोग्राम एंड डिजास्टर मैनेजमेंट और विजय सिंह राजू को महाराष्ट्र में नेशनल प्राेग्राम एंड डिजास्टर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी गई है।